30th Year

30th Year
©Virendra Ganvir

Publication

      
मुक्त बाल विश्व ( बालनाट्य संग्रह)
नाटक- नग र बाबा शाला ( वीरेंद्र गणवीर), फूटपाथ (सुरेन्द्र वानखेडे) और स्कूल चलें हम ( सुहास खंडारे)।  


दिनांक २९ जनवरी  २०११ को  रत्नागिरी(महाराष्ट्र) में हुये ९१ वे अखिल भारतीय नाट्य संमेलन मे, प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता तलवलकर के हाथो 'मुक्त बाल विश्व' (बालनाट्य -संग्रह) का विमोचन हुआ। बहुजन रंगभूमि प्रकाशन विभाग ने इसका प्रकाशन किया। इस बाल नाट्य संग्रह के लेखक - सुरेन्द्र वानखेडे एवं वीरेंद्र गणवीर  उपस्थित थे। अभिनेता एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन जोशी, नाट्य समीक्षक -कमलाकर नाडकर्णी, मीना नाईक, नाट्य समीक्षक -सुभाष चान्दूरकरएवं दिलीप ठाणेकर ने  युवा लेखक को बाल नाट्य संग्रह के विमोचन पर मंगलकामनाए दी।       
                   ------------------------------------

महानाट्य- चलें हम प्रबुद्ध भारत की ओर...
लेखक- वीरेंद्र गणवीर।  


दिनांक  १६  सितंबर २००९ को विदर्भ हिन्दी संमेलन मोरभवन, नागपुर(महाराष्ट्र) में शाम ६ बजे 'महानाट्य- चलें हम प्रबुद्ध भारत की ओर...' का  प्रकाशन समारोह संपन्न हुआ। इसका प्रकाशन, ब्लू वर्ल्ड सिरीज़( एम्बस) ने किया।प्रकाशन समारोह की अध्यक्षता धी. विजय मानकर (नेशनल ऑर्गयझर,एम्बस), वरिष्ठ साहितिक - ताराचन्द्र खांडेकर , वरिष्ठ नाट्य समीक्षक डॉ ईश्वर नन्दापुरे, पत्रकार सचिन काटे, सामाजिक कार्यकर्ता -राहुल वानखेडे, वरिष्ठ रंगकर्मी तक्षशिला वाघधरे और महानाट्य के लेखक- वीरेंद्र गणवीर विशेष रूप से उपस्थित थे।
 -------------------------------------------------------------------------- 
'आंबेडकरी नाट्य महोत्सव' मे साहित्तिक- डॉ. यशवंत मनोहर इनका  अध्यक्षीय भाषण।   

दिनांक ३० अगस्त  २००४ को  डॉ पंजाबराव देशमुक सभागृह, धनवटे नेशनल कॉलेज, नागपुर(महाराष्ट्र) मे, बहुजन रंगभूमि द्वारा आयोजित आबेडकरी नाट्य महोत्सव मे, प्रसिद्ध आबेडकरवादी साहितिक  डॉ.  यशवंत मनोहर इन्हे अध्यक्ष पद से नवाजा गया। इस शृंखला मे उनका अध्यक्षीय भाषण का भी विमोचन किया गया। मंच पर बहुजन रंगभूमि के अध्यक्ष- वीरेंद्र गणवीर, बाबन तायवाड़े (प्राचार्य- धनवटे नेशनल कॉलेज, नागपुर), सामाजिक कार्यकर्ता -जिंदा भगत, विशेष तौर से उपस्थित थे। 
 --------------------------------------------------------------------------   

No comments:

Post a Comment